क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से यौन रोग नहीं होते? पूरा सच जानिए

30 sep 2024

गर्भनिरोधक गोलियों (contraceptive pills) का इस्तेमाल अनचाहे प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए किया जाता है.

Credit:AI

गर्भनिरोधक गोलियां शरीर में हार्मोनल बदलाव करके अंडोत्सर्जन (ovulation) को रोकती हैं, जिससे गर्भधारण की संभावना कम हो जाती हैं.

Credit:AI

हालांकि इसे लेकर एक अफवाह ये भी है कि गर्भनिरोधक गोलियां खाने से STI (Sexually Transmitted Infection) नहीं होता है.

Credit:AI

इसे जानने के लिए हमारे सहयोगी चैनल द लल्लनटॉप ने डॉ. मल्लिका सोलंकी (गायनेकोलॉजिस्ट एंड इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट) से खास बातचीत की है.

Credit:AI

डॉ. मल्लिका ने बताया कि STI ऐसा इंफेक्शन है जो सेक्स के दौरान एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में फैलता है.

Credit:AI

गर्भ निरोध से STI नहीं होने की बात पूरी तरह गलत है. नसबंदी, गर्भनिरोधक दवाइयां या कोई डिवाइस STI को नहीं रोकते.

Credit:AI

डॉ. ने बताया कि अगर आप सेक्शुअली एक्टिव हैं तो STI से बचने का एक ही कारगर तरीका है और वो है कॉन्डम का इस्तेमाल.

Credit:AI

हालांकि ये जरूरी नहीं है कि सभी STI सेक्स के जरिए ही फैलें. ये खून और बॉडी फ्लूइड के जरिए भी फैल सकते हैं. जैसे संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ाने से या उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए रेज़र या कैंची से.

Credit:AI