डिनर के पहले और डिनर के बाद शराब पीने में क्या फर्क है, ड्रिंक करने वाले जान लें

18 sep 2024

वैसे तो शराब सेहत के लिए हानिकारक समझी जाती है, लेकिन इसे पीने वाले तो पीते ही हैं.

Credit:AI

अक्सर लोग डिनर से पहले शराब पीना पसंद करते हैं फिर जमकर खाना खाते हैं. पर क्या ये सही है. आइए समझते हैं.

Credit:AI

डिनर से पहले पेट खाली होता है. ऐसे में शरीर शराब को जल्दी पचाता है, इसलिए इसका असर भी तेजी से होता है.

Credit:AI

डिनर से पहले शराब पीने से ब्लड शुगर बढ़ सकता है क्योंकि ये ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है. ये हानिकारक हो सकता है.

Credit:AI

डिनर के बाद शराब पीने से पेट में मौजूद खाना इसे तेजी से पचने नहीं देता. ऐसे में ब्लड शुगर लेवल ज्यादा प्रभावित नहीं होता.

Credit:AI

डिनर से पहले पहले शराब पीने से पेट में जलन और अल्सर का खतरा बढ़ सकता है.

Credit:AI

डिनर से पहले शराब पीने के बाद शरीर में हाई कैलोरी जाने का भई खतरा रहता है. ये आफ्टर इफेक्ट में ओवर इटिंग या फूड चॉइस ठीक नहीं रहने से होता है.

Credit:AI

वैसे डिनर के बाद ड्रिंक करना पाचन को प्रभावित करने के साथ-साथ आपके सोने के रूटीन पर भी असर डाल सकता है.

Credit:AI

कुल मिलाकर ये कहा जाता सकता है कि डिनर के बाद ड्रिंक करने को बेहतर ऑप्शन माना जाता है.

Credit:AI

डिस्क्लेमर: शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इसकी लत खतरनाक साबित हो सकती है.

Credit:AI