फैटी लिवर बढ़ते ही शरीर देने लगता है ये संकेत

16 Oct 2024

फैटी लिवर (Fatty Liver) एक ऐसी स्थिति है जिसमें लिवर की कोशिकाओं में फैट जमा हो जाती है.

Credit:AI

यह समस्या आजकल काफी आम हो गई है जिसकी वजह है गलत खान-पान, फिजिकिल एक्टिविटी ना करना और वजन का बढ़ना.

Credit:AI

शुरुआती फेज में फैटी लिवर के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते. लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता है शरीर कुछ संकेत देने लगता है.

Credit:AI

इन संकेतों को नजरअंदाज करने से आगे चलकर लिवर में गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. आइए जानते हैं फैटी लिवर के बढ़ने पर शरीर में दिखने वाले संकेत.

Credit:AI

फैटी लिवर की समस्या में अक्सर लोग बिना किसी कारण के अत्यधिक थकान और कमजोरी महसूस करने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लिवर शरीर से खराब चीजों को साफ करने में सक्षम नहीं होता जिससे शरीर की ऊर्जा पर असर पड़ता है.

Credit:AI

लिवर की सूजन या इन्फ्लेमेशन के कारण पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द या सूजन महसूस हो सकती है. यह दर्द हल्का हो सकता है.लेकिन यह संकेत है कि लिवर में फैट जमा हो रहा है और यह सही ढंग से काम नहीं कर रहा है.

Credit:AI

फैटी लिवर का सीधा संबंध वजन बढ़ने या मोटापे से होता है. अगर आप बिना किसी कारण के तेजी से वजन बढ़ा रहे हैं तो यह फैटी लिवर का संकेत हो सकता है.

Credit:AI

अगर फैटी लिवर की समस्या गंभीर हो जाती है तो त्वचा और आंखों में पीलापन (जॉन्डिस) आ सकता है.

Credit:AI

फैटी लिवर की समस्या होने पर शरीर में आयरन की कमी हो सकती है, जिससे एनीमिया हो सकता है. इस स्थिति में त्वचा का रंग फीका पड़ सकता है और व्यक्ति को चक्कर आ सकते हैं.

Credit:AI

फैटी लिवर बढ़ने पर व्यक्ति की भूख कम हो जाती है. व्यक्ति को खाने की इच्छा नहीं होती और कभी-कभी इसे पेट भरा हुआ महसूस होता है.

Credit:AI

फैटी लिवर की समस्या में व्यक्ति की आंखों और मुंह में सूखापन महसूस हो सकता है. यह लिवर की फंक्शनिंग में कमी और शरीर में पानी की कमी का संकेत हो सकता है.

Credit:AI