आज से पहले कभी नहीं देखी होंगी 'सुपर मॉम' श्वेता की ये बोल्ड तस्वीरें

1 July 2025

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

TV की 'सुपर मॉम' श्वेता तिवारी 44 वर्ष की उम्र में भी फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए फिटनेस और ग्लैमर को लेकर चर्चा में रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस बीच श्वेता अपनी हालिया वेकेशन की तस्वीरों में बीच पर बेटे के साथ क्वालिटी टाइम एंजॉय करते हुए नजर आई हैं.   

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस ने इन फोटोज को समुद्र किनारे बिताए गए खास पलों के साथ कैप्शन भी दिया- “मैजिक बाई द बीच...”

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इन पिक्चर्स में श्वेता के बेटे रेयांश नजर आ रहे हैं जो ब्लू टी‑शर्ट पहने हुए हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

फैन्स भी कम नहीं हैं- एक सोशल यूजर ने उन्हें “सुपर मॉम” बताया, तो दूसरे ने प्यार से “संतूर वाली मम्मी” कहकर उनके बारे में कमेंट किया.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी की इन तस्वीरों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र कभी स्टाइल और आत्मविश्वास में रोड़ा नहीं बन सकती.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा