श्वेता तिवारी का ये लुक देखकर उनकी उम्र का नहीं होगा अंदाजा

23 May 2025

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनका अंदाज बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रहा है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी इतनी यंग और फिट लग रही हैं कि उनकी असली उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

40 की उम्र पार कर चुकीं श्वेता आज भी यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं. साथ ही वह अपने डाइट का भी खास ख्याल रखती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उनका ये नया अवतार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैन्स कमेंट्स में उन्हें "एजलेस ब्यूटी" और "स्टनर" कह रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा