नवरात्रि का त्योहार करीब है. इसे लेकर हर तरफ अभी से धूमधाम देखने को मिल रही है.
Credit:माहिरा शर्मा/इंस्टा
नवरात्रि के दिनों में डांडिया नाईट को लेकर भी महिलाओं के खास उत्साह देखने को मिलता है.
Credit:माहिरा शर्मा/इंस्टा
ऐसे में अगर आप डांडिया नाइट में ग्लैमरस और ट्रेडिशनल दोनों लुक चाहती हैं एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का साड़ी स्टाइल आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है.
Credit:माहिरा शर्मा/इंस्टा
माहिरा अपने फैशनेबल ड्रेसेज और एथनिक लुक्स से हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं.
Credit:माहिरा शर्मा/इंस्टा
डांडिया के मौके पर रेड, येलो, पिंक, ग्रीन और रॉयल ब्लू जैसे चमकदार रंगों की साड़ी बेस्ट रहती है. माहिरा अक्सर ऐसे ही रंग पहनकर पूरे लुक में फेस्टिव वाइब्स देती हैं.
Credit:माहिरा शर्मा/इंस्टा
डांडिया नाइट के लिए गोटा-पत्ती, मिरर वर्क या जरी बॉर्डर वाली साड़ी बेहद खूबसूरत लगेगी. यह न सिर्फ लुक को रिच बनाएगी बल्कि लाइटिंग में भी अलग चमकेगी.
Credit:माहिरा शर्मा/इंस्टा
साड़ी के साथ डीप नेक, बैकलेस या मिरर वर्क ब्लाउज कैरी करें. माहिरा की तरह मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहनें ताकि लुक और ज्यादा आकर्षक लगे.
Credit:माहिरा शर्मा/इंस्टा