टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने गॉर्जियस लुक और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
44 की उम्र के बाद भी उनकी फिटनेस और स्टाइलिश अंदाज किसी यंग फैशनिस्टा से कम नहीं है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप 40 के बाद भी खुद को फैशनेबल और ग्रेसफुल दिखाना चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी की स्टाइल की गई साड़ियों से टिप्स ले सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी अक्सर हल्की और ग्रेसफुल दिखने वाली शिफॉन या जॉर्जेट साड़ियों में नजर आती हैं. ये साड़ियां उम्रदराज महिलाओं के लिए परफेक्ट होती हैं क्योंकि ये हल्की होती हैं और पहनने में कंफर्टेबल रहती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आपको पार्टी या फंक्शन में जाना है तो श्वेता की तरह सिक्विन साड़ी ट्राई करें. सिक्विन साड़ियां आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देती हैं. श्वेता अक्सर मेटैलिक और न्यूड टोन की सिक्विन साड़ियां पहनती हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को और निखारती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी को ट्रेडिशनल साड़ियों में भी स्टाइलिश दिखना बखूबी आता है. बनारसी साड़ी एक ऐसी क्लासिक साड़ी है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती. अगर आप 40 के बाद भी एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो ये साड़ी एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी की साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल भी बहुत खास है. वह अक्सर साड़ी का पल्लू स्लीक और सिम्पल तरीके से कैरी करती हैं, जिससे उनका लुक क्लासी और सटल लगता है. ऐसे में आप भी इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी के साड़ी लुक में ब्लाउज का डिजाइन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. वह अक्सर साड़ी के साथ स्टाइलिश और मॉडर्न ब्लाउज पहनती हैं. डीप नेक, ऑफ-शोल्डर, और बैकलेस ब्लाउज डिजाइन उनके लुक को और भी बोल्ड और स्टाइलिश बनाते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी के साड़ी कलेक्शन में आप देखेंगे कि वह अक्सर पेस्टल, न्यूड, और ब्राइट कलर्स का चुनाव करती हैं. पेस्टल शेड्स जैसे पीच, बेबी पिंक, लाइट ब्लू या न्यूड शेड्स 40 की उम्र में एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देने के लिए परफेक्ट होते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा