श्वेता तिवारी अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं. 44 की उम्र में भी वह अपनी फिटनेस और फैशन सेंस से यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप भी उनकी तरह हॉट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कुछ खास आउटफिट्स और स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर अपनी लुक को निखार सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बॉडीकॉन ड्रेसेस आपकी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए बेहतरीन होती हैं. यह आपको स्लिम और टोन्ड लुक देती हैं, जिससे आप श्वेता तिवारी की तरह ग्लैमरस दिख सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स हमेशा वायरल होते हैं. अगर आप भी 40+ की उम्र में यंग और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो स्लिम-फिटिंग और शिमरी साड़ियों का चुनाव करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप वेस्टर्न लुक पसंद करती हैं, तो को-ऑर्ड सेट्स और जंपसूट्स परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं. यह कम्फर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
ऑफ-शोल्डर या डीप नेकलाइन वाले टॉप्स पहनकर आप अपने लुक को सेक्सी और एलिगेंट बना सकती हैं. इसे स्किनी जींस या प्लाजो के साथ पेयर करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप फॉर्मल या सेमी-फॉर्मल लुक चाहती हैं तो फिटेड ब्लेजर और स्कर्ट ट्राई करें. यह लुक क्लासी और स्टाइलिश दोनों लगेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
कोई भी आउटफिट तब तक परफेक्ट नहीं लगता जब तक उसके साथ सही हील्स और एक्सेसरीज न हों. स्टाइलिश फुटवियर और सटल ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा