भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल'में छाए हुए हैं. इस शो में पवन सिंह अपने मस्तमौला अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.
हाल में में उनकी बॉन्डिग धनश्री वर्मा के साथ भी खूब देखने को मिल रही है. शो में पवन सिंह, धनश्री के साथ खूब फ्लर्ट करते हुए भी नजर आए.
शो के लेटेस्ट एपिसोड में पवन सिंह धनश्री की तारीफ करते हुए कहते हैं कि जब वह बात करते हुए शरमाती हैं तो बहुत प्यारी लगती हैं. बातों-बातों में पवन सिंह ने धनश्री से पूछा कि वह बिंदी क्यों नहीं लगाती हैं.
जब धनश्री ने बताया कि बिंदी ट्रेडिशनल कपड़ों पर ज्यादा अच्छी लगती है. इसपर पवन सिंह कहते हैं कि तो साड़ी पहनिए. धनश्री कहती हैं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती है. इस बीच अरबाज कहते हैं कि आजकल रेडीमेड साड़ी आती हैं. वो पहन सकती हो.
पवन सिंह धनश्री को साड़ी में देखने के लिए इतने उत्सुक दिखे कि उन्होंने शो के मेकर्स से ही साड़ी मंगवाने की रिक्वेस्ट कर दी. उन्होंने शो में यहां तक कह दिया कि 'मुझसे पैसे ले लीजिए, लेकिन इनके लिए साड़ी मंगवा दीजिए.'
उन्होंने यह भी कहा कि वह धनश्री से बिंदी लगाने के लिए कह-कहकर थक गए हैं लेकिन वह मानती नहीं हैं.
फिलहाल शो में पवन सिंह और धनश्री के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.लेकिन आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या धनश्री के लिए मेकर्स साड़ी भिजवाते हैं या नहीं.