सुपरस्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी फिलहाल इंजरी से उबरने के बाद वापसी की तैयारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां चर्चाओं में बनी हुई हैं.
Credit: AI
दरअसल हसीन जहां की इंस्टाग्राम रील काफी वायरल हो रही है और चर्चाओं में बनी हुई है.
Credit: AI
रील में हसीन जहां इमोशनल नजर आ रही हैं. रील में गाना चल रहा है, ‘मेरी यादों में क्यों आते हो तुम, मेरी जान मुझें क्यों सताते हो तुम’
Credit: AI
कमेंट सेक्शन में लोग कह रहे हैं कि हसीन जहां क्या फिर मोहम्मद शमी को याद कर रही हैं?
Credit: AI
दरअसल शमी और हसीन जहां का कोर्ट में तलाक केस चल रहा है. दोनों के बीच काफी सालों से विवाद जारी है.
Credit: AI
हसीन जहां और शमी काफी सालों से अलग-अलग रहते हैं. दोनों के एक बेटी भी है, जो हसीन जहां के साथ रहती है.
Credit: AI
बता दें कि हसीन जहां, शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं तो शमी भी हसीन जहां पर बड़े आरोप लगा चुके हैं
Credit: AI