श्वेता तिवारी ने क्यों कहा, 'मैं दूसरी बेटी नहीं चाहती थी', जानें

16 May 2025

श्वेता तिवारी और पलक तिवारी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा माँ-बेटी की जोड़ी माना जाता है.

Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा

दोनों के बीच की मस्तीभरी दोस्ती और कैमिस्ट्री उन्हें खास बनाती है. वे एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड की तरह मानती हैं.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया कि वो पलक के बाद बेटा चाहती थीं, क्योंकि पलक का मेकअप का शौक बहुत महंगा था.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता ने बताया कि पलक ने अपने 16वें जन्मदिन पर करीब 1.80 लाख रुपये का मेकअप खरीद लिया, जिसमें एक-एक आईशैडो 7 से 8 हजार रुपये का था.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उन्होंने मजाक में कहा, "मैं इतना अफॉर्ड नहीं कर सकती, इसलिए मैं दूसरी बेटी नहीं चाहती थी."

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस पर पलक ने हंसते हुए जवाब दिया, "मैंने रिसर्च की थी.", यानी वो महंगे मेकअप की जानकारी जुटाकर ही खरीदारी करती थीं.

Picture Credit: पलक तिवारी/इंस्टा

पलक ने एक मजेदार बात और कही कि वह कभी-कभी श्वेता को 'दीदी' कहकर बुलाती हैं, क्योंकि श्वेता की उम्र से ज़्यादा यंग दिखती हैं.

Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा