श्वेता तिवारी, टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री, न सिर्फ अपने अभिनय से बल्कि अपने व्यक्तिगत जीवन के उतार-चढ़ाव को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी, जिन्हें 'कसौटी ज़िंदगी की' में प्रेरणा के रोल से पहचान मिली, ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. इस कपल की एक बेटी पलक है, जो साल 2000 में पैदा हुई.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
शादी के कुछ सालों बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और 2007 में श्वेता ने तलाक के लिए अर्जी दी. यह समय उनके लिए मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत कठिन था.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
तलाक के सेटलमेंट के तहत श्वेता ने अपना एक बेडरूम वाला फ्लैट, जिसकी कीमत लगभग ₹93 लाख थी, राजा चौधरी को दे दिया. इस फैसले की लोगों ने काफी सराहना की.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
पहले वकीलों ने यह प्रस्ताव रखा था कि वह फ्लैट राजा और बेटी पलक के नाम पर साझा हो, लेकिन राजा ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
तलाक के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली से शादी की. जिसके बाद 2016 में उनके बेटे रेयांश का जन्म हुआ.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
2019 में श्वेता ने अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद दोनों अलग हो गए और श्वेता ने दोबारा एक मुश्किल दौर का सामना किया.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता अब दो बच्चों की सिंगल मदर हैं और अपने प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन को बेहतरीन ढंग से संभाल रही हैं.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता 'परवरिश', 'बेगूसराय', 'मेरे डैड की दुल्हन', और 'मैं हूं अपराजिता' जैसे शोज़ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने 'नच बलिए', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शोज़ में भी भाग लिया है.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा