भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल है.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
इस वीडियो में मोहम्मद शमी अपनी बेटी आयरा को एक मॉल में जूतों की शॉपिंग कराते हुए नजर आए थे.
Credit:मोहम्मद शमी/इंस्टा
इसके साथ ही शमी ने अपनी बेटी के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
अब इस वीडियो को लेकर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का रिएक्शन सामने आया है.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
हसीन जहां ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि शमी ने ये सब सिर्फ दिखावे के लिए किया है.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
आगे हसीन जहां ने कहा कि उनकी बेटी आयरा एक कैमरा और गिटार खरीदना चाहती थी. हालांकि शमी ने उसे ये चीजें नहीं दिलाई.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
हसीन जहां के मुताबिक, 'मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है. नए पासपोर्ट के लिए शमी के सिग्नेचर की जरूरत थी. इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी लेकिन शमी ने हस्ताक्षर नहीं किए.'
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
'वह अपनी बेटी के साथ एक शॉपिंग मॉल में गए थे. शमी जिस कंपनी के लिए विज्ञापन करते हैं, वह आयरा को वहां ले गए जहां उन्हें पैसे खर्च नहीं करने पड़ते.'
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
बता दें कि साल 2014 में शमी की शादी मॉडल और चीयरलीडर हसीन जहां से हुई थी.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
हालांकि दोनों के बीच आपसी मन मुटाव के चलते शादी का रिश्ता लंबा नहीं चल सका और बात तलाक तक पहुंच गई.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा
ऐसे में शमी की बेटी उनकी पत्नी हसीन जहां के साथ रहती हैं और मोहम्मद शमी कभी कभार अपनी बेटी से मिलते हैं.
Credit:हसीन जहां/इंस्टा