सूट पहनकर जब इवेंट में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, हर कोई देखता रह गया

28 Aug 2024

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों भारत में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने भाई सिद्धार्थ के इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर की थीं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है,जिसमें वह सूट पहने हुए नजर आ रही हैं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

ये तस्वीरें मराठी फिल्म पाणी के प्रीमियर की हैं, जहां एक्ट्रेस ने देसी लुक में एंट्री ली.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

इस इवेंट में एक्ट्रेस मशहूर डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया हुआ चूड़ीदार सूट पहनकर पहुंचीं.  

Credit:प्रियंका/इंस्टा

प्रियंका का कुर्ता स्ट्रेट फिट और स्लीवलेस डिजाइन का था, जिसमें वह बेहद खूबसूरती से अपनी बॉडी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

कुर्ते को गुलाबी, लाल, हरे और सफेद रंगों के आकर्षक फूलों और सीक्वेंस से सजाया गया था जिसमें वह खूबसूरत लग रही थीं.    

Credit:प्रियंका/इंस्टा

प्रियंका ने अपने लुक को डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स, अंगुलियों में अंगूठियां और सिल्वर हाई हील्स के साथ पूरा किया.

Credit:प्रियंका/इंस्टा

एक्ट्रेस का मेकअप बिल्कुल उनके लुक के साथ मैचिंग था, जो परफेक्ट लग रहा था. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था.

Credit:प्रियंका/इंस्टा