अक्सर महिलाएं साड़ी के ब्लाउज डिजाइन को लेकर कंफ्यूज रहती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप भी किसी नए ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं तो श्वेता के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इन तस्वीर में श्वेता ने फ्लेयर्स वाली रेडीमेड साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत ब्लाउज कैरी किया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता का सिल्वर-पीच शेड के ग्लिटर से सजे डीप नेक ब्लाउज उनके देसी लुक को ग्लैमरस बना रहा है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इस तरह का ब्लाउज डिजाइन हर तरह की साड़ी पर अच्छी लगेगी.ऐसे में आप भी इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा सकती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इसके साथ ही आप हल्की ज्वैलरी और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इस कंप्लीट लुक में जब आप घर से बाहर निकलेंगी तो हर कोई आपके लुक को कॉपी करना चाहेगा.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा