सावन नें पहनें श्वेता तिवारी की ये साड़ियां, दिखेंगी सबसे सुंदर

8 july 2025

सावन का महीना हर लड़की और महिला के लिए खास होता है. इन दिनों में महिलाएं रंग बिरंगी चूड़ी और सुंदर-सुंदर साड़ियां पहनती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में अगर आप भी इस सावन में कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी की इन साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता की यह क्लासिक बनारसी या सिल्क साड़ी सावन की थीम के लिए परफेक्ट है. आप इस साड़ी को झुमके और गजरे के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं आप अगर कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह की फ्लोई फैब्रिक की साड़ी स्टाइलिश और कंफर्टेबल दोनों होती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

सावन के मौके पर इस तरह की येलो साड़ी भी कैरी कर सकती हैं. इन दिनों में ये कलर महिलाओं पर खूब खिलता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही आप कुछ इस तरह की साड़ी भी पहन सकती हैं. ऐसी साड़ी नई नवेली शादीशुदा महिलाओं पर खूब जंचेगा.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा