दिवाली के दिन पहनें श्वेता की ये साड़ियां, मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग

29 Oct 2024

त्योहारों का मौसम आ चुका है और अगर आप इस बार कुछ खास और खूबसूरत पहनने की सोच रही हैं तो श्वेता तिवारी की साड़ी कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी का फैशन सेंस हमेशा से ही शानदार रहा है और उनकी साड़ियां फेस्टिवल सीजन के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी अक्सर बनारसी साड़ी में नजर आती हैं और उनकी रेड बनारसी साड़ी फेस्टिवल लुक के लिए बेहतरीन है. रेड कलर का जादू और बनारसी सिल्क की बुनाई आपको एक रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

गोल्डन बॉर्डर के साथ श्वेता की सिल्क साड़ी बेहद आकर्षक लगती हैं. इसे आप दुर्गा पूजा या दिवाली के दिन पहनकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आपको हल्के और सॉफ्ट शेड्स पसंद हैं तो पेस्टल कलर की नेट साड़ी श्वेता तिवारी के स्टाइल से प्रेरित होकर पहन सकती हैं. पेस्टल शेड की साड़ी आपको सॉफिस्टिकेटेड और स्टाइलिश लुक देगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी भी श्वेता के कलेक्शन का एक हिस्सा है. इस तरह की साड़ी त्योहारों में आपको एक फ्रेश और क्लासी लुक देगी. हल्के रंगों और फूलों के प्रिंट वाली साड़ी आपको फेस्टिवल के साथ-साथ फैशनेबल भी बनाए रखेगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी की ब्लैक और गोल्डन साड़ी त्योहारों के लिए परफेक्ट है. यह लुक आपको ग्रेसफुल और एलीगेंट दिखाएगा.इसे खास मौकों पर पहनकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा