सावन में पहनें ऐश्वर्या की ये साड़ियां, दिखेंगी सबसे सुंदर

9 july 2025

सावन का महीना हर भारतीय महिला के लिए खास होता है .

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

इन दिनों में शादीशुदा महिलाएं सज धजकर रहती हैं. इसके साथ ही हरी चूढ़ियां और साड़ी भी पहनना पसंद करती हैं.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

ऐसे में अगर आप कुछ ग्लैमरस ट्राई करना चाहती हैं, तो ऐश्वर्या राय बच्चन की साड़ी लुक्स से बेस्ट इंस्पिरेशन आपको कहीं और नहीं मिलेगी.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

ऐश्वर्या राय की एमराल्ड ग्रीन कांजीवरम साड़ी सावन के लिए परफेक्ट कलर है. भारी बॉर्डर वाला लुक आपको देगा ट्रेडिशनल टच देगा.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

सावन में त्योहारों के लिए रेड और ग्रीन का कॉम्बिनेशन क्लासिक माना जाता है.  ऐसे में आप इस तरह की साड़ी को हेवी वर्क ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

हल्की और फ्लोई साड़ी मॉनसून के लिए आरामदायक भी है और ट्रेंडी भी. ऐश्वर्या का ये मॉडर्न टच वाला लुक यूथफुल दिखता है.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

वहीं अगर आप एक सिंपल लुक चाहती हैं तो ऐश्वर्या के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा

साड़ी के साथ महिलाएं लुक को सुंदर बनाने के लिए बालों में गजरा और कान में इयरिंग्स पहन सकती हैं.

Credit:ऐश्वर्या/इंस्टा