सावन में पहनें श्वेता तिवारी के ये एथनिक आउटफिट्स, दिखेंगी सबसे सुंदर

14 july 2025

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वेस्टर्न ही नहीं एथनिक लुक में भी कमाल लगती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी अपने एथनिक आउटफिट्स को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. फिर चाहे वो साड़ी हो लहंगा या सलवार सूट. हर ट्रेडिशनल ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में आज हम आपको श्वेता के कुछ स्टाइलिस आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप सावन के मौके पर कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी को साड़ी में कई बार देखा गया है और हर बार वे अपने साड़ी लुक्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं.खासकर जब वे हल्की और ट्रेडिशनल साड़ियों में नजर आती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी की तस्वीरें कई बार लहंगे में वायरल होती हैं, जिनमें वे किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लगतीं. उनकी फिटनेस और सही स्टाइलिंग लहंगे को और भी खास बना देती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

त्योहारों और पारिवारिक आयोजनों में श्वेता तिवारी हमेशा ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आती हैं. चाहे वो चमकदार अनारकली सूट हो या ब्राइट कलर की साड़ी, श्वेता के एथनिक लुक्स हर किसी का ध्यान आकर्षित करते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी की फिटनेस उनके फैशन सेंस को और भी खास बना देती है. यही वजह है कि वह हर तरीके के आउटफिट्स में अच्छी दिखती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा