40 में भी दिखेंगी 25 जैसी पहनें श्वेता तिवारी की ये ड्रेसेज

14 may 2025

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस अदाकारा श्वेता तिवारी अपने शानदार फैशन सेंस और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

44 की उम्र के बाद भी उनकी खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका लुक 25 जैसा दिखे तो श्वेता तिवारी की ये ड्रेसेज आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता अक्सर फिगर-हगिंग बॉडीकॉन ड्रेसेज़ में नजर आती हैं जो उनकी टोन्ड बॉडी को खूबसूरती से हाईलाइट करती हैं. ऐसे ड्रेस में आप भी स्लिम और यंग दिख सकती हैं.न्यूड, ब्लैक या रेड जैसे बोल्ड कलर आजमाएं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

को-ऑर्ड सेट्स भी हो सकते हैं परफेक्ट च्वाइस. श्वेता के इंस्टाग्राम पर कई ऐसे को-ऑर्ड सेट्स देखने को मिलते हैं जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी होते हैं. चाहे ब्रंच डेट हो या कैज़ुअल आउटिंग, ये सेट्स आपकी पर्सनैलिटी को यूथफुल टच देंगे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

फ्लोरल मैक्सी ड्रेस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते.श्वेता की फ्लोई मैक्सी ड्रेसेज गर्मियों में परफेक्ट चॉइस हैं. ये ड्रेस न सिर्फ आपको यंग दिखाएंगी, बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

थोड़ा ग्लैमर ऐड करना है तो श्वेता तिवारी की तरह ऑफ-शोल्डर या हाई-स्लिट ड्रेसेज ट्राय करें. ये लुक्स पार्टी या इवेंट्स में आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना देंगे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी का इंडो-वेस्टर्न लुक भी कमाल का होता है. लॉन्ग श्रग के साथ शॉर्ट ड्रेस या धोती स्टाइल पैंट के साथ क्रॉप टॉप – ये लुक्स ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा