दुर्गा पूजा पर पहने श्वेता जैसी साड़ियां, हर कोई करेगा तारीफ

24 August 2025

Credit: निष्ठा 

दुर्गा पूजा का त्योहार न सिर्फ भक्ति का प्रतीक है, बल्कि इस मौके पर फैशन और स्टाइल भी खास मायने रखते हैं। श्वेता जैसी कुछ शानदार साड़ियां पहनकर आप भी दुर्गा पूजा पर बेहद खूबसूरत लग सकती हैं.

अगर आप भी दुर्गा पूजा में ग्लैमरस और ट्रेडिशनल लुक के साथ सभी की तारीफें बटोरना चाहती हैं, तो श्वेता की ये साड़ी विकल्प आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते हैं. आइए, देखें श्वेता के खास साड़ी कलेक्शन को जो इस त्योहार को और भी खास बना देगा.

श्वेता की ये पीच सिल्क साड़ी जिसमें जरी का खूबसूरत काम है, दुर्गा पूजा के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. यह साड़ी सिंपल होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट भी दिखती है.

श्वेता की ये रेड और गोल्डन रंग की जॉर्जेट साड़ी भारी कढ़ाई से सजी है. ये साड़ी आपके फेस्टिव लुक को एक रॉयल टच दे सकती है. यह साड़ी दुर्गा पूजा के लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है.

पिंक और गोल्डन जॉर्जेट साड़ी का ये कॉम्बिनेशन खासकर त्योहारों में परफेक्ट लगता है. श्वेता की ये साड़ी भी दुर्गा पूजा के दौरान खूब तारीफ बटोर सकती है.

श्वेता की ये डार्क पर्पल सिल्क साड़ी पर भारी गोल्ड जरी वर्क है. दुर्गा पूजा में इस तरह की साड़ी पहनना एक परफेक्ट फैशन स्टेटमेंट हो सकता है.

ये रेड लाइट वेट वाली साड़ी जिसमें सिल्वर बॉर्डर है, एक आरामदायक और खूबसूरत ऑप्शन है. यह साड़ी भी दुर्गा पूजा के लिए एक बढ़िया चॉइस हो सकती है.

पर्पल साड़ी के साथ रेड हेवी कंट्रास्ट ब्लाउज और गोल्डन वर्क का कॉम्बिनेशन श्वेता के लुक को परफेक्ट बनाता है. ये साड़ी आपके लिए भी दुर्गा पूजा के मौके पर बेहद उपयुक्त रह सकती है.