आज की मॉडर्न दुनिया में ट्रेडिशनल पहनावे को नए अंदाज में पेश करना एक कला है, और इसमें श्वेता का स्टाइल कमाल का है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता हर बार अपनी साड़ी लुक्स में कुछ नया लेकर आती हैं चाहे वो फैब्रिक हो, कलर चॉइस या एक्सेसरीज़ का मेल. उनका हर लुक पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न टच से भरपूर होता है, जो किसी भी खास मौके के लिए एक परफेक्ट स्टाइल गाइड बन सकता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप भी ट्रेडिशनल आउटफिट को फैशनेबल ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो श्वेता की साड़ी स्टाइलिंग से बेहतर उदाहरण और कोई नहीं हो सकता.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप ट्रेडिशनल स्टाइल में कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो श्वेता की साड़ी स्टाइलिंग से प्रेरणा ले सकती हैं. वो हर बार अपने लुक में कुछ यूनिक जोड़ती हैं और साड़ियों के साथ दिलचस्प एक्सपेरिमेंट करती हैं, जो उन्हें खास बनाते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने पर्पल शेड की सैटिन सिल्क साड़ी को बहुत ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया है. इसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है, जो एक सधा हुआ और स्टाइलिश लुक देता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
टील ग्रीन रंग की यह साड़ी पार्टी या वेडिंग फंक्शन के लिए एक परफेक्ट चॉइस है. इसमें किया गया सीक्विन वर्क इसे काफी आकर्षक और ट्रेंडी बनाता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की सिंपल रेड साड़ी भी बेहद क्लासी और ट्रेंडी लगती है. इसका बॉर्डर डिटेलिंग और डिजाइन साड़ी को एक्स्ट्रा चार्म देता है, जो इसे खास बनाता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप ऑर्गेन्ज़ा साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं, तो श्वेता की यह लाइट ब्लू साड़ी एक अच्छा उदाहरण हो सकती है. इसमें सिल्वर ज़री बॉर्डर की फिनिशिंग इसे खास और रिच अपील देती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इस लुक में उन्होंने रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी को चुना है जिसमें चौड़ा बॉर्डर और ज़री का भव्य काम है. हल्की ज्वेलरी के साथ यह साड़ी उन्हें रॉयल और एलिगेंट अपीयरेंस देती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
प्रिंटेड साड़ियों की चाह रखने वालों के लिए यह साड़ी बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें लाइटवेट फैब्रिक, खूबसूरत लीफ प्रिंट और स्टाइलिश बॉर्डर है, जिसे श्वेता ने चोकर नेकलेस के साथ पेयर किया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा