दिवाली के खास मौके पर अगर आप स्टाइलिश और एलिगेंट दिखना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की ट्रेंडी साड़ियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
Credit:अनन्या पांडे/इंस्टा
अनन्या पांडे का साड़ी लुक हमेशा फ्यूजन और ट्रेडिशनल स्टाइल का बेहतरीन मिक्स होता है, जो उन्हें फैशन आइकॉन बनाता है.
Credit:अनन्या पांडे/इंस्टा
अनन्या अक्सर शिमरी साड़ियों में नजर आती हैं, जो फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट होती हैं. गोल्ड या सिल्वर शिमरी साड़ी दिवाली की चमक को बढ़ा देगी और आपको ग्लैमरस लुक देगी.
Credit:अनन्या पांडे/इंस्टा
अगर आप सिंपल लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो अनन्या की तरह फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं. लाइट और ब्राइट कलर की फ्लोरल साड़ियां दिवाली के दिन खूबसूरत दिखने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं.
Credit:अनन्या पांडे/इंस्टा
अनन्या पांडे ने कई मौकों पर रफल साड़ी कैरी की है, जो एक यूनीक और मॉडर्न लुक देती है. इस दिवाली आप भी उनके स्टाइल को फॉलो कर रफल साड़ी पहन सकती हैं, जो आपको भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखाएगी.
Credit:अनन्या पांडे/इंस्टा
अनन्या का साटन साड़ी लुक भी काफी पॉपुलर है. यह साड़ी बेहद सॉफ्ट और रिच फील देती है, जो दिवाली की रात को और भी खास बना सकती है.
Credit:अनन्या पांडे/इंस्टा
लाइटवेट लेकिन रिच लुक के लिए चंदेरी साड़ी को चुन सकते हैं. ये साड़ियां ग्रेसफुल और क्लासी होती हैं, जो आपकी दिवाली की तैयारियों में चार चांद लगाएंगी.
Credit:अनन्या पांडे/इंस्टा