पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेस

31 Dec 2024

टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी न केवल अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके फैशन सेंस के भी लाखों दीवाने हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हाल ही में श्वेता ने अपने ग्लैमरस लुक से पार्टी वियर के लिए एक नया ट्रेंड सेट किया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप भी किसी पार्टी में स्टाइलिश और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी के आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता अक्सर बॉडी-हगिंग गाउन पहनती हैं जो उनकी टोंड फिजिक को उभारता है. यह लुक किसी कॉकटेल पार्टी या फॉर्मल इवेंट के लिए परफेक्ट है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

उनकी शिमर और सीक्विन ड्रेस पार्टी की जान बन जाती है. यह लुक खासकर रात की पार्टियों के लिए बेहतरीन है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता ऑफ-शोल्डर या स्ट्रैपी आउटफिट्स को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. यह लुक एक मॉडर्न और बोल्ड अपील देता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

कैजुअल पार्टी के लिए उनकी फ्लोई मैक्सी ड्रेस बेहद आरामदायक और स्टाइलिश ऑप्शन है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

गाउन या शिमरी ड्रेस के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें. इसके साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए न्यूड मेकअप के साथ स्टाइलिश फुटवियर कैरी करें.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा