भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की गिनती देश ही नहीं दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर्स में होती है.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा
अपनी शानदार बल्लेबाजी से दूसरी टीमों के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा
विराट की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी लाइफ से जुड़ी हर बात जानने के लिए उत्साहित रहते हैं.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा
मगर क्या आप जानते हैं कि फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाले विराट कोहली ने कितनी पढ़ाई की है.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा
विराट कोहली की दिलचस्पी बचपन से ही क्रिकेट में थी. उनका मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगा.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा
विराट ने स्कूल की शुरूआती शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल (दिल्ली) और सेवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा
विराट का पसंदीदा सब्जेक्ट हिस्ट्री था और गणित से उन्हें नफरत थी.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा
विराट ने केवल 11वीं तक पढ़ाई की है.12वीं के दौरान वह अंडर-19 का हिस्सा बन गए, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Credit:विराट कोहली/इंस्टा