अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की झोली एक बार फिर खुशियों से भर गई है.
फोटो - विराट इंस्टा
इस प्यारे सेलिब्रिटी कपल को एक बेटी के बाद अब बेटा हुआ है. विराट ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.
फोटो - विराट इंस्टा
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि 15 फरवरी को उनके घर बेबी बॉय आया है.
फोटो - विराट इंस्टा
विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम Akaay, अकाय रखा है.
फोटो - विराट इंस्टा
हमने इस नाम का मतलब समझने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया.
फोटो - विराट इंस्टा
Akaay यानी अकाय का मतलब इंटरनेट पर अलग-अलग बताया गया है.
फोटो - विराट इंस्टा
कहीं राजस्थानी में इसका मतलब ईश्वर, कामदेव इत्यादि से लगाया जा रहा है.
फोटो - विराट इंस्टा
कहीं अकाय का मतलब निराकार बताया जा रहा है. आपको बता दें कि विराट अनुष्का की बेटी का नाम वामिका है.
फोटो - विराट इंस्टा