अनुष्का-विराट को लड़का हुआ नाम रखा Akaay, क्या होता है इसका मतलब? 

20 Fab 2023

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की झोली एक बार फिर खुशियों से भर गई है. 

फोटो - विराट इंस्टा 

इस प्यारे सेलिब्रिटी कपल को एक बेटी के बाद अब बेटा हुआ है. विराट ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. 

फोटो - विराट इंस्टा 

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि 15 फरवरी को उनके घर बेबी बॉय आया है.

फोटो - विराट इंस्टा 

विराट और अनुष्का ने अपने बेटे का नाम Akaay, अकाय रखा है. 

फोटो - विराट इंस्टा 

हमने इस नाम का मतलब समझने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया. 

फोटो - विराट इंस्टा 

Akaay यानी अकाय का मतलब इंटरनेट पर अलग-अलग बताया गया है. 

फोटो - विराट इंस्टा 

कहीं राजस्थानी में इसका मतलब ईश्वर, कामदेव इत्यादि से लगाया जा रहा है. 

फोटो - विराट इंस्टा 

कहीं अकाय का मतलब निराकार बताया जा रहा है. आपको बता दें कि विराट अनुष्का की बेटी का नाम वामिका है.

फोटो - विराट इंस्टा