त्योहारों के मौसम में अगर आप अपने वार्डरोब को एक नया और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो श्वेता तिवारी के सूट कलेक्शन से प्रेरणा लेना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं और उनके एथनिक आउटफिट्स खासकर उनके सूट कलेक्शन की स्टाइलिंग इस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हो सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी के पेस्टल रंग के सूट बेहद एलिगेंट और क्लासी होते हैं. लाइट पिंक, बेबी ब्लू, और मिंट ग्रीन जैसे पेस्टल शेड्स फेस्टिव सीजन के लिए एक सोबर और स्टाइलिश लुक देते हैं. आप इन सूट्स को लाइट जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता अक्सर फ्लोरल प्रिंट्स वाले सूट में नजर आती हैं. फ्लोरल प्रिंट न केवल ताजगी का अहसास कराता है, बल्कि यह एक ट्रेंडी और मॉडर्न लुक भी देता है. त्योहारों के दौरान किसी हल्के कार्यक्रम या फंक्शन के लिए ये सूट परफेक्ट हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
लखनवी चिकनकारी सूट श्वेता के कलेक्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. सफेद और पेस्टल शेड्स में ये सूट बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक देते हैं. इन सूट्स के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता के अनारकली सूट्स उनके स्टाइल का एक प्रमुख हिस्सा हैं. ये सूट न केवल शाही लुक देते हैं बल्कि किसी भी बड़े फेस्टिवल इवेंट के लिए बेस्ट हैं. आप इन्हें गहनों और हील्स के साथ पहनकर और भी ग्रेसफुल दिख सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
शरारा सूट इस फेस्टिव सीजन में ट्रेंड कर रहे हैं और श्वेता तिवारी भी इस ट्रेंड को बड़े खूबसूरत तरीके से कैरी करती हैं. हैवी एंब्रॉयडरी और शरारा पैंट्स आपको फेस्टिवल में सबसे अलग दिखाने के लिए एकदम सही हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा