डांडिया नाइट में ट्राई करें इस तरह के चनिया चोली लुक्स

12 Sep 2025

Credit:दीक्षा

त्योहारों का मौसम शुरु होने वाला है. इसकी शुरुआत नवरात्रि से होने वाली है.

इस नवरात्रि डांडिया नाइट में आप कुछ इस तरह का चनिया चोली लुक्स ट्राई कर सकती हैं.

मिरर वर्क चनिया चोली डांडिया नाइट का सबसे क्लासिक और ट्रेडिशनल ऑप्शन माना जाता है. मिरर और कढ़ाई वाला लहंगा-चोली आपको तुरंत गरबा वाइब देगा.

ब्राइट कलर जैसे कि पिंक, येलो, ग्रीन, ऑरेंज जैसे कलर कॉम्बिनेशन वाली चनिया चोली डांस फ्लोर पर अलग चमक देगी.

मॉडर्न टच के लिए आप इस तरह की चनिया चोली लुक ट्राई कर सकती है. इसक साथ मैंचिंग ज्वैलरी और हेयरस्टाइल लुक को सुंदर बना सकती है.

अगर आप सबके बीच यूनिक दिखना चाहती हैंतो पेस्टल पिंक, लैवेंडर या मिंट ग्रीन चुनें.इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी और मिरर बिंदी के साथ यह लुक खूबसूरत लगेगा.

फ्यूजन इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए आप इस तरह का लुक क्रिएट कर सकत हैं. इस तरह का लुक आजकल ट्रेंड में भी है.