44 में भी दिखेंगी हसीन ट्राई करें श्वेता तिवारी के ये स्टाइलिश आउटफिट

18 Aug 2025

Credit:दीक्षा

टेलीविजन की सुपरहॉट एक्ट्रेस 44 की उम्र में अपनी हॉट अदाओं और ग्लैमर्स लुक को लेकर आज भी सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी ये अच्छे से जानती हैं कि कब क्या पहनना है. यही वजह है कि वह हर मौके पर बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

यहां हम आपको श्वेता के कुछ स्टाइलिश आउटफिट के बारे में बताएंगे जिसे आप भी कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता की तरह आप इस तरह को कोऑर्ड सेट भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह का आउटफिट मॉनसून सीजने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता ग्लैमरस डिटेलिंग वाली पीले रंग की फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  इस आउटफिट का शानदार प्रिंट ऑफिस वियर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप दोस्तों के साथ आउटिंग का प्लान कर रही हैं तो कुछ इस का शर्ट और जींस कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही आप कुछ इस तरह का मिडी भी कैरी कर सकती हैं. ऐसे आउटफिट हर एज की महिलाओं पर परफेक्ट नजर आएंगे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा