44 में भी स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें श्वेता के ये आउटफिट्स

2 November 2025

Credit: निष्ठा 

44 की उम्र में भी श्वेता के स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक्स आपको यकीनन इंप्रेस कर देंगे. चाहे कैजुअल आउटिंग हो, ऑफिस मीटिंग या ब्रंच डेट, श्वेता ने हर मौके के लिए आरामदायक और मॉडर्न आउटफिट्स चुने हैं. उनके ये लुक्स न सिर्फ फैशनेबल हैं, बल्कि पहनने में भी बेहद कम्फर्टेबल हैं.

ऑरेंज और क्रीम प्रिंटेड कोऑर्ड सेट. श्वेता का ये लुक न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि बेहद आरामदायक भी है. ये प्रिंटेड कोऑर्ड सेट कैजुअल मीटिंग से लेकर फ्रेंड्स आउटिंग तक हर मौके के लिए परफेक्ट हैं. ये आउटफिट उनके ग्रेस और एलीगेंस को और उभारता है.

ब्राउन स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस: इस ड्रेस में श्वेता ने अपने स्टाइल और स्लीक फिगर को परफेक्ट तरीके से हाईलाइट किया है. स्लिट डिटेल इस लुक को मॉडर्न टच देती है और साथ ही पहनने में भी कम्फर्टेबल है.

व्हाइट शॉर्ट्स और व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट: यह कॉम्बिनेशन श्वेता के कूल और फ्रेश लुक को परफेक्टली कैप्चर करता है. हल्के प्रिंट और क्लासिक व्हाइट शॉर्ट्स के साथ ये आउटफिट कैजुअल डेली वियर के लिए भी शानदार है.

ब्लू जींस के साथ और व्हाइट शर्ट: श्वेता ने इस लेयर्ड लुक में ट्रेंडी और मॉडर्न स्टाइल को अपनाया है. जींस और क्रॉप टॉप का कॉम्बिनेशन क्लासिक है और ऊपर से डाली गई शर्ट इसे परफेक्ट स्ट्रक्चर देती है.

ब्लू जींस और व्हाइट फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप: सिंपल लेकिन स्टाइलिश, यह लुक रोज़मर्रा की आउटिंग या ब्रंच डेट के लिए बिल्कुल सही है. क्रॉप टॉप और जींस का यह कॉम्बिनेशन श्वेता की एनर्जी और यंगस्टाइल को बखूबी दर्शाता है.