19 july 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ शानदार फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
चाहे कैजुअल लुक हो या रेड कार्पेट पलक हर आउटफिट को स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं जिससे उनके लुक्स पर सबकी नजर टिक जाती है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
अगर आप भी अपने वार्डरोब में कुछ नया और स्टाइलिश शामिल करना चाहती हैं तो पलक तिवारी के इन खास आउटफिट्स से आडिया ले सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
अगर आप किसी शादी फंक्शन या त्योहार में जाने का प्लान कर रही हैं तो कुछ इस तरह का लहंगा पहन सकती हैं.ऐसे आउटफिट्स को मिनिमल जूलरी और ड्यूई मेकअप के साथ स्टाइल करें.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
वहीं अगर आप कैजुअल और स्टाइलिश आउटफिट पहनना चाहती हैं तो डीप नेक या ऑफ-शोल्डर टॉप्स को हाई-वेस्ट जींस के साथ पेयर कर सकती हैं. यह कॉम्बिनेशन मॉडर्न और चिक दिखता है.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
गर्मियों या डे आउट के लिए फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेस पलक की पसंदीदा रही हैं. ये ड्रेसेस फ्रेश और फेमिनिन लुक देती हैं. आप मैक्सी ड्रेस, मिडी ड्रेस या शॉर्ट ड्रेस में फ्लोरल प्रिंट चुन सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
अगर आप किसी इवनिंग पार्टी या फंक्शन में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो पलक की तरह लाइटवेट सेक्विन साड़ी पहनें. ये साड़ियां बहुत भारी न होकर भी एक शाइनी और सोफिस्टिकेटेड लुक देती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
को-ऑर्ड सेट्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं और पलक इन्हें बखूबी कैरी करती हैं. ये सेट्स आपको बिना ज्यादा मेहनत किए एक कंप्लीट और स्टाइलिश लुक देते हैं. आप क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट/पैंट या ब्लेजर और पैंट का को-ऑर्ड सेट चुन सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा
ब्लैक कलर हर मौके पर क्लासिक और एलीगेंट लगता है. पलक के कलेक्शन में कई ब्लैक एथनिक आउटफिट्स जैसे ब्लैक लहंगा, शरारा सूट या साड़ी शामिल हैं. आप भी ब्लैक को गोल्डन या सिल्वर वर्क के साथ पेयर करके एक क्लासी और बोल्ड स्टेटमेंट बना सकती हैं.
Credit:पलक तिवारी/इंस्टा