'धोखा देने वाले पछता रहे'... दो बार टूटी शादी पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द

17 july 2024

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हाल ही में उन्होंने एक मीडिया चैनल से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस दौरान श्वेता का उनकी 2 शादियों के टूटने का दर्द भी छलकता नजर आया.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

‘कसौटी जिदंगी की’ सीरियल में ‘प्रेरणा’ बनकर श्वेता तिवारी ने प्रोफेशनल जीवन में खूब सफलता हासिल की.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हालांकि उन्हें लव लाइफ में निराशा हाथ लगी है. एक्ट्रेस ने दो शादी की और दोनों ही शादियां असफल रहीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी ने इंटरव्यू में कहा, ‘जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया अब वह सब लोग पछता रहे हैं.’

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता ने अपनी मैरिज लाइफ को लेकर कहा,‘जब आपको पहली बार धोखा मिलता है, तो वह आपको बहुत परेशान करता है. आप रोते हैं, आपको लगता है कि भगवान ने मेरे साथ ही ऐसा क्यों किया?'

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं, जब दूसरी बार ऐसा होता है तो आपको एहसास होगा कि यह एक जीवन का हिस्सा है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

जब तीसरी बार आपको धोखा मिलता है, तो इसका आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. उन्होंने यह भी कहा कि, अब उनका शादी से विश्वास उठ चुका है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा