रक्षाबंधन में खूब जंचेंगे श्वेता तिवारी के ये सूट कलेक्शन,ऐसे करें स्टाइल

13 Aug 2024

43 की उम्र में भी श्वेता अपने लुक्स को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. वह हर लुक में लाजवाब लगती हैं और उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ करते रहते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में अगर आप रक्षाबंधन के लिए आउटफिट की तालाश में हैं तो आप एक्ट्रेस के कुछ सूट कलेक्शन को राखी पर ट्राई कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

राखी के लिए श्वेता तिवारी का ये सिंपल येलो सूट भी कमाल का लुक देगा. इस तरह के कॉटन सूट आरामदायक भी रहते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

आप श्वेता तिवारी का ये रेशम एंब्रॉयडरी और स्टोन वर्क वाला प्रॉक सूट भी ट्राई कर सकती हैं, जिसमें फ्रंट में हाई-स्लिट है, इस कलर और डिजाइन का सूट भी राखी पर बेहतरीन लगेगा.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप प्रिंटेड सूट वियर करना चाहती हैं तो यह रॉयल ब्लू और रेड कॉम्बिनेशन वाला फ्लोरल सूट भी पहन सकती हैं. जिसके साथ श्वेता ने मैचिंग रेड फुटवियर और हैवी झुमके कैरी किए हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अगर आप मिरर वर्क का सूट पहनना चाहती हैं तो, यह श्वेता तिवारी का येलो कलर का सूट भी काफी खिलेगा और आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी का ये साइड स्लिट सूट का डिजाइन यूनिक लुक देगा, राखी पर इस तरह के सूट के साथ शरारा कैरी करें. इस तरह का लूक आपको एलिगेंट लुक देगा.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा