श्वेता तिवारी अपनी बेबाक बयानबाजी और शानदार ट्रांसफॉर्मेशन के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में कई बार अपनी जगह बनाई है और दर्शकों को प्रभावित किया है.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उनकी प्रति दिन कमाई ₹2-2.25 लाख के करीब थी.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की और दोनों ही रिश्ते कठिनाइयों का सामना करने के बाद खत्म हुए; उन्होंने अपनी पहली शादी से बेटी पालक को जन्म दिया और दूसरी शादी भी उत्पीड़न के आरोपों के बाद समाप्त हो गई.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता ने तलाक के बाद अपने वित्तीय अधिकारों को लेकर समाज की धारणा को चुनौती दी. राजा चौधरी से अलग होने के बाद उन्होंने 93 लाख रुपये के फ्लैट की मालिकाना हक ट्रांसफर किया और अलिमनी भी अदा किया.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी फिट और हेल्दी दिखती हैं, और उनकी ताजगी और खूबसूरती उनके फैन्स को प्रभावित करती है. लोग अक्सर कहते हैं कि वह उम्र के साथ उलटा बढ़ रही हैं.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी ने 2019 में 10 किलो वजन घटाकर अपनी शारीरिक बनावट में बड़ा बदलाव किया। वह फैशन आइकन बन चुकी हैं और अपनी सेहत और फिटनेस को लेकर सजग रहती हैं.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी अपने दो बच्चों के साथ अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को बखूबी संतुलित करती हैं. अपने बेटे के जन्म के बाद उन्होंने 3 साल का ब्रेक लिया और फिर अपने शो "मैं हूं अपराजिता" में वापसी की.
Picture Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा