आलिया भट्ट अपने स्टाइलिश और एलीगेंट लुक्स के लिए जानी जाती हैं.
Credit:आलिया/इंस्टा
आलिया के हर आउटफिट में एक खास ग्रेस और ट्रेडिशनल टच देखने को मिलता है.
Credit:आलिया/इंस्टा
हाल ही में आलिया ने अपने देसी लुक से फैंस को इम्प्रेस कर दिया.
Credit:आलिया/इंस्टा
अगर आप किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आलिया का यह देसी लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है.
Credit:आलिया/इंस्टा
इस तस्वीर में आलिया ने एक खूबसूरत ब्लैक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पेयर किया है.
Credit:आलिया/इंस्टा
अपनी इस साड़ी को उन्होंने हैंड क्राफ्टेड ब्लाउज के साथ कैरी किया है, जोकि डीपनेक और बैकलेस है. इस ब्लाउज पर बेहद ही खूबसूरत तरीके से स्टोन्स लगाए गए थे, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे थे.
Credit:आलिया/इंस्टा
आलिया ने अपने इस लुक के साथ ज्वेलरी को काफी सिंपल रखा है जो काफी एलिगेंट लुक दे रहा है.
Credit:आलिया/इंस्टा
आलिया के कानों में लंबे ईयररिंग्स काफी खूबसूरत लग रहे थे. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों में मेसी बन बनाया है.
Credit:आलिया/इंस्टा