टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक तिवारी की खूबसूरत जोड़ी अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
मां-बेटी की यह जोड़ी इतनी आकर्षक और ग्लैमरस है कि उन्हें देखकर लोग अक्सर उन्हें एक-दूसरे की जुड़वा बहनें समझने लगते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की फिटनेस और पलक की यंग एनर्जी ने इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच हिट बना दिया है।
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता और पलक जब भी साथ नजर आती हैं तो उनकी केमिस्ट्री और स्टाइलिश अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
चाहे रेड कार्पेट हो या किसी फैमिली फंक्शन की तस्वीरें, दोनों का फैशन सेंस और गॉर्जियस लुक हर बार सुर्खियों में रहता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता जहां अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल जीतती हैं, वहीं पलक भी अपनी मॉडर्न और बोल्ड चॉइस के लिए जानी जाती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी इतनी फिट और यंग दिखती हैं कि पलक के साथ खड़े होकर वह खुद किसी यंग स्टार से कम नहीं लगतीं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
फैंस अक्सर इस जोड़ी की तस्वीरों पर कमेंट करते हैं कि दोनों एक-दूसरे की जुड़वा बहनें लगती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की फिटनेस और पलक की ग्लैमरस पर्सनालिटी ने उन्हें एक परफेक्ट मां-बेटी जोड़ी के रूप में फेमस कर दिया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता और पलक दोनों ही सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
फैंस उनकी तस्वीरों पर प्यार भरे कमेंट्स करते हैं और उनकी तुलना बहनों से करते हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा