बॉलीवुड की फैशन आइकन नोरा फतेही अपने ग्लैमरस और एलिगेंट स्टाइल के लिए जानी जाती हैं.
Credit:नोरा फतेही/इंस्टा
उनका हर लुक ट्रेंड सेट करता है. खासकर जब बात साड़ियों की हो. अगर आप शादी या किसी खास फंक्शन के लिए परफेक्ट साड़ी की तलाश में हैं तो नोरा फतेही के ये स्टनिंग साड़ी लुक्स आपके लिए बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं.
Credit:नोरा फतेही/इंस्टा
ग्लैमरस लुक के लिए नोरा का सीक्विन साड़ी लुक शादी के नाइट फंक्शन, रिसेप्शन या कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है. ये साड़ियां शिमरी और ग्लॉसी लुक देती हैं.
Credit:नोरा फतेही/इंस्टा
नोरा फतेही की रफल स्टाइल साड़ियां ट्रेडिशनल और मॉडर्न का परफेक्ट ब्लेंड हैं. अगर आप हल्दी या मेहंदी फंक्शन के लिए कुछ ट्रेंडी चाहती हैं, तो पेस्टल कलर की रफल साड़ी बेस्ट ऑप्शन है.
Credit:नोरा फतेही/इंस्टा
नोरा की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ियां हल्दी, मेहंदी या डे टाइम वेडिंग इवेंट्स के लिए एक बेहतरीन चॉइस हैं. लाइट वेट और सॉफ्ट फैब्रिक वाली ये साड़ियां एलीगेंट और फ्रेश लुक देती हैं.
Credit:नोरा फतेही/इंस्टा
अगर आप वेडिंग फंक्शन में रॉयल और ट्रेडिशनल अवतार में नजर आना चाहती हैं, तो नोरा की रेड और गोल्ड कांजीवरम साड़ी इंस्पिरेशन हो सकती है. इसके साथ कुंदन ज्वेलरी और बन हेयरस्टाइल आपको परफेक्ट रॉयल टच देगा.
Credit:नोरा फतेही/इंस्टा
नोरा फतेही की नेट साड़ियां शादी में ग्रेसफुल और सेंसुअस लुक के लिए परफेक्ट हैं. लाइटवेट फैब्रिक के कारण इन्हें कैरी करना आसान होता है और ये किसी भी बॉडी टाइप पर अच्छी लगती हैं.
Credit:नोरा फतेही/इंस्टा