51 साल की मलाइका के डाइट में छुपा है उनकी खूबसूरती और फिटनेस का राज

21 Jan 2025

51 साल की मलाइका अरोड़ा की फिटनेस हर किसी के लिए प्रेरणा है. उनकी खूबसूरत त्वचा, टोंड बॉडी और सकारात्मक ऊर्जा का राज उनके खानपान और लाइफस्टाइल में छिपा है.

Credit:मलाइका/इंस्टा

हाल ही में मलाइका ने अपनी डेली डाइट और फिटनेस सीक्रेट्स शेयर किया है जो उनकी फिटनेस के लिए डेडीकेशन को बयां करता है.

Credit:मलाइका/इंस्टा

मलाइका बताती हैं कि वो प्लेट की जगह कटोरी का इस्तेमाल करती हैं. कटोरी में खाने से उन्हें पता रहता है कि कितना खाना है, जिससे ओवरईटिंग से बचा जा सकता है. उनका मानना है कि यह छोटी आदत शरीर के लिए बड़ा अंतर ला सकती है.

Credit:मलाइका/इंस्टा

मलाइका अपने दिन की शुरुआत हल्दी, अदरक, जीरा, अजवायन का पानी और गर्म नींबू पानी से करती हैं. ये ड्रिंक्स शरीर को डिटॉक्स करते हैं और पाचन को दुरुस्त रखते हैं.

Credit:मलाइका/इंस्टा

नाश्ते में मलाइका अंडा, पोहा, डोसा, इडली और पराठा जैसी चीजें खाना पसंद करती हैं. उनका नाश्ता ऊर्जा से भरपूर होता है जो दिनभर के लिए शरीर को तैयार करता है.

Credit:मलाइका/इंस्टा

मलाइका के लंच में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और कार्बोहाइड्रेट्स शामिल होते हैं. वो कहती हैं "मुझे कार्ब्स की जरूरत होती है वरना मुझे लो एनर्जी महसूस होती है."

Credit:मलाइका/इंस्टा

मलाइका का डिनर शाम 7 बजे तक खत्म हो जाता है. रात के खाने में वो हल्का भोजन करती हैं, जैसे कि सब्जियों से भरपूर खिचड़ी.

Credit:मलाइका/इंस्टा

मलाइका का मानना है कि जल्दी डिनर करने से पाचन अच्छा रहता है और शरीर को आराम मिलता है.

Credit:मलाइका/इंस्टा