लंबी हाइट की लड़कियों पर साड़ी का ग्रेस और भी ज्यादा निखर कर आता है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
अगर आप दिशा पाटनी की तरह ग्लैमरस और मॉडर्न टच के साथ साड़ी-ब्लाउज स्टाइल करना चाहती हैं तो कुछ टिप्स आपके लुक को और भी परफेक्ट बना देंगे.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी की तरह आप जॉर्जेट, शिफॉन और नेट की साड़ी कैरी कर सकती हैं. इस तरह की साड़ी लंबी हाइट की लड़कियों पर बेहद एलिगेंट लगती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
लंबी हाइट की लड़कियों पर डीप नेकलाइन, स्ट्रैपी या बैकलेस ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है.आप दिशा की तरह मिनिमल एम्ब्रॉयडरी या शिमरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
अगर आप साड़ी में स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो दिशा पाटनी की तरह लो-ड्रेप पल्लू स्टाइल करें. पल्लू को बहुत ऊपर तक पिन करने के बजाय ढीला छोड़ें इससे लुक मॉडर्न और ग्लैमरस दिखेगा.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी की तरह शिमर और सीक्विन वाली साड़ियां पार्टी या फेस्टिव लुक के लिए बेस्ट हो सकती हैं. रेड, ब्लैक,सिल्वर और पेस्टल शेड्स की साड़ी लंबी हाइट पर सुंदर दिखते हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा का साड़ी लुक हमेशा मिनिमल और सॉफ्ट ज्वेलरी के साथ बैलेंस्ड रहता है. ऐसे में आप भी साड़ी के साथ लॉन्ग इयररिंग्स या चोकर नेकलेस से लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
साड़ी के लुक को कंप्लीट करने क लिए वेवी कर्ल्स या खुला सॉफ्ट हेयरस्टाइल अपनाएं. मेकअप में न्यूड टोन या बोल्ड लिप्स के साथ ग्लो बेस परफेक्ट रहेगा.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा