टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्य कुमार यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
सूर्य कुमार यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
बता दें कि हाल ही में सूर्य कुमार यादव की पत्नी देविशा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दोनों बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
इस तस्वीर में सूर्य कुमार यादव अपनी पत्नी देविशा की बांहों में खोए नजर आ रहे हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
वहीं दूसरी तस्वीर में देविशा सेल्फी लेती दिख रही हैं और सूर्या पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
बात करें तीसरी तस्वीर की तो इसमें देविशा और सूर्य एक दूसरे की तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
बता दें कि सूर्यकुमार यादव के लिए उनकी पत्नी देविशा शेट्टी बैकबोन की तरह हैं. कई मौकों पर वह देविशा को अपनी सफलता का श्रेय दे चुके हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार और देविशा की कॉलेज से ही एक दूसरे को जानते हैं.
Credit:देविशा/इंस्टा
सूर्यकुमार स्नातक की पढ़ाई के दौरान देविशा से पहली बार 2010 में मिले. देविशा कॉलेज के कार्यक्रम में डांस कर रही थीं, इस दौरान सूर्या ने उन्हें देखा और पहली ही नजर में दिल दे बैठे.
Credit:देविशा/इंस्टा