गर्मी  के मौसम में ऐसी साड़ी पहनकर बिखेरें जलवा!

1 may 2024

गर्मियों के मौसम में साड़ी पहनकर कोई काम करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी साड़ियों के बारे में बताएंगे, जिसे पहनकर आप जलवा बिखेर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

गर्मियों के मौसम के लिए इस तरह की कॉटन की साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरह की साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं आप ऑर्गेंजा साड़ी भी पहनकर खूबसूरत दिख सकती हैं. यह लाइट वेटेड होती हैं. इसे 50 प्लस महिलाएं भी कैरी कर सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके अलावा आप इस तरह की सिफॉन की साड़ी भी पहन सकती हैं,जो पहनने में काफी अरामदायक होती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

चिकनकारी साड़ियां भी गर्मियों के लिए बेस्ट हैं. ये बेहद हल्के रंग की होती हैं और शरीर पर पहनने में भी ये लाइट वेटेड रहती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि इस तरह की साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं. ऐसे में आप भी इन साड़ियों को पहनकर ट्रेंड में शामिल हो सकती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा