44 की उम्र में मस्ती करती दिखीं श्वेता, दिल चुरा रहा उनका ये अंदाज

7 july 2025

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी काफी फिट और यंग नजर आती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता को देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि एक्ट्रेस 40 प्लस हैं और दो बच्चों की मां.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बीच में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्रॉलेट टॉप कैरी किया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता ने ब्लैक सनग्लास पहना है और बालों को खुला छोड़ा है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

एक्ट्रेस इन तस्वीरों में पानी में मस्ती कर रही हैं और अलग-अलग पोज बदलकर दे रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ उन्हें फिटनेस इंस्पिरेशन बता रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि श्वेता अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं और अपने खानपान पर भी कंट्रोल रखती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा