श्वेता तिवारी इस समय अपने वेकेशन के लिए मॉरीशस में हैं और वहां से शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
Picture Credit: AI
अपने ट्रिप के दौरान उन्होंने एक सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाया है, जिसमें उनकी नैचुरल ब्यूटी साफ झलक रही है.
Picture Credit: AI
44 की उम्र में भी श्वेता की खूबसूरती और फिटनेस ऐसी है कि फैंस बेटी पलक से ज्यादा उनकी तारीफ कर रहे हैं.
Picture Credit: AI
उन्होंने एक फ्लेयर्ड एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट वाली मैक्सी ड्रेस पहनी है, जिसमें अफगानी स्टाइल स्लीव्स और वी-नेकलाइन दिया गया है.
Picture Credit: AI
श्वेता ने इस आउटफिट के साथ स्ट्रैपी हील्स पहनी हैं और मेकअप को न्यूड टोन में रखा है, जिससे लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा है.
Picture Credit: AI
ट्रिप की शुरुआत में श्वेता ने पोल्का डॉट ब्रालेट और फ्लेयर्ड मिनी स्कर्ट में बीच लुक शेयर किया था, जो काफी बोल्ड और स्टनिंग था.
Picture Credit: AI
एक तस्वीर में वे मॉरीशस के ‘कैसला नेचर पार्क’ में जानवरों और पक्षियों के बीच नेचर को एंजॉय करती दिख रही हैं.
Picture Credit: AI
उनकी हर फोटो से यह साफ जाहिर हो रहा है कि वे अपनी छुट्टियों को पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं और फुल ऑन रिफ्रेश मोड में हैं.
Picture Credit: AI
सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हर कोई उनकी फिटनेस, स्टाइल और आत्मविश्वास की तारीफ कर रहा है.
Picture Credit: AI