टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में दुबई के रेगिस्तान में छुट्टियां बिताते हुए अपनी कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इन तस्वीरों में वह वह डेजर्ट का मजा लेती नजर आ रही हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इस दौरान श्वेता ने नए लुक के साथ रेगिस्तान की चिलचिलाती गर्मी में फोटोशूट करवाया है. उन्होंने अपने हाथ पर ईगल (बाज) को बिठाया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इसके साथ ही श्वेता तिवारी रेगिस्तान में राइड लेती भी दिखाई दे रही हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता के इस डेजर्ट लुक और किलर पोज ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी ने स्टाइलिश आउटफिट्स में कई तस्वीरें साझा की, जहां वे रेत के बीच घूमती और अलग-अलग पोज देती नजर आईं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
उनकी इस ट्रिप ने उनके फैंस को काफी आकर्षित किया है, और सोशल मीडिया पर भी उनकी पोस्ट को काफी सराहा जा रहा है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता का यह डेजर्ट एडवेंचर उनके फॉलोअर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा