वेकेशन के लिए थाईलैंड गईं श्वेता तिवारी ने ये सब किया एक्सप्लोर

26 july 2025

Credit:दीक्षा सिंह

टीवी इंडस्ट्री की ग्लैमरस क्वीन श्वेता तिवारी हाल ही में वेकेशन के लिए थाईलैंड गई थीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस दौरान की मस्ती भरी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें वह एक से बढ़कर एक खूबसूरत लोकेशन्स पर नजर आईं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी थाईलैंड के पॉपुलर फेस्टिवल Songkran festival को सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. इस फेस्टिवल में लोग एक दूसरे पर पानी फेंककर खुशियां मनाते हैं.  

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस फेस्टिवल के अलावा श्वेता ने थाईलैंड की नाइट लाइफ को खूब एंजॉय किया था. बता दें कि यहां की नाइट लाइफ काफी अच्छी होती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता ने थाईलैंड की मशहूर स्ट्रीट फूड जैसे पाड थाई, मंगो स्टिकी राइस का स्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने लोकल मार्केट से फ्रेश फ्रूट्स एंजॉय किए थे.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वेकेशन के दौरान उन्होंने ट्रेंडी बिकिनी, फ्लोरल ड्रेस और सन हैट में कई फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में श्वेता का ग्लैमरस लुक चर्चा में था.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इसके साथ ही श्वेता ने James Bond Island,  रायले बीच और बिग बुद्ध जैसी मोस्ट पॉपुलर प्लेसेस को एक्सप्लोर किया था.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में अगर आप भी कभी थाईलैंड जाने का प्लान करते हैं तो इन सभी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा