लाल गाउन में श्वेता तिवारी लग रहीं बवाल! लगती ही नहीं दो बच्चों की मां

1 Oct 2024

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

टीवी दुनिया की चर्चित एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने लगता है कि उम्र को मात दे दी है. कम से कम लाल गाउन वाली ये तस्वीरें तो कुछ यही कह रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी 43 साल की हैं. उनकी बेटी पलक तिवारी खुद मॉडल हैं. लेकिन इस तस्वीर को देख कौन कहेगा कि श्वेता 2 बच्चों की मां हैं. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता ने हाल में ही इंस्टाग्राम पर फ्लोर लेंग्थ लाल गाउन में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन्हें देख आप यह जरूर मानेंगे कि श्वेता अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी इस रेड डाउन में वैनिटी वैन के आसपास पोज देती नजर आ रही हैं. उनके खुले बाल भी फैंस को भा रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी ने इस डार्क रेड गाउन के साथ मेकअप लाइट रखा है. उनकी प्यारी स्माइल लोगों का दिल जीत रही है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी इंस्टाग्राम की भी क्वीन हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 5.7 मिलियन से अधिक है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

लोग इंस्टा पर लिख रहे हैं कि भरोसा नहीं होता आप 2 बच्चों की मां हैं, कोई उन्हें सबसे प्रिटी बता रहा है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा