वेस्टर्न ही नहीं एथनिक लुक में भी कमाल लगती हैं श्वेता तिवारी

9 july 2025

टेलीविजन की सुपरहॉट एक्ट्रेस 44 की उम्र में भी फैंस के दिल की धड़कनों को बढ़ाना अच्छे से जानती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

चाहे वेस्टर्न लुक या ट्रेडिशनल श्वेता तिवारी हर लुक में खूबसूरत नजर आती है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ट्रेडिशनल साड़ी हो, चिकनकारी सूट या फेस्टिव लहंगा श्वेता हर अंदाज को ग्रेस और एलिगेंस के साथ कैरी करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

कभी कांजीवरम साड़ी तो कभी नेट साड़ी, श्वेता का हर साड़ी लुक ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडी टच लाता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

लाइट कलर के फ्लोई सूट्स से लेकर भारी एम्ब्रॉयडरी वाले अनारकली तक, उनका हर लुक कमाल का होता है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ट्रेडिशनल झुमके, गजरा, बिंदी और खुले बाल  उनके लुक को और भी खूबसूरत बना देते हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी अपने लुक को हमेशा सिंपल और क्लासी रखती हैं. यही वजह है कि वो जो भी पहनें सबसे हटकर लगती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा