टेलीविजन क्वीन श्वेता तिवारी 44 साल की उम्र में भी 25 साल की लड़कियों को टक्कर देती हुई नजर आती हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
हाल ही में श्वेता ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह ग्रे कलर की सिक्विन गाउन में नजर आ रही हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इन तस्वीरों में श्वेता एक से बढ़कर एक पोज देती हुई दिख रही हैं. उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
बात करें श्वेता के आउटफिट की तो उन्होंने ग्रे कलर का वी नेक साइड स्लिट गाउन कैरी किया है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
लुक को कंप्लीट करने के लिए श्वेता तिवारी ने न्यूड मेकअप के साथ बालों को हल्का सा कर्ल किया है
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
इसके साथ ही श्वेता ने कान में सुंदर सी इयरिंग पहनी है जो उनकी ड्रेस के साथ जंच रही है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
44 की उम्र में श्वेता का यह ग्लैमरस अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग उनकी तारीफ करते हुए उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी बता रहे हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा