पलक जब 16 साल की हुई तो श्वेता तिवारी ने किया था ये काम

7 Aug 2025

Credit:दीक्षा

टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

हाल ही में श्वेता तिवारी कॉमेडियन भारती और हर्ष के पॉडकास्ट शो में शामल हुई थीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस दौरान श्वेता ने अपनी लाइफस्टाइल, स्ट्रगल, फैमिली और अपनी बेटी पलक को लेकर खुलकर बातचीत की है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

अपनी बेटी पलक को लेकर श्वेता ने बताया कि उन्हें स्कूल खत्म करने के बाद उनका पहला फोन मिला था.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

वहीं 16 साल के बाद पहली बार मेकअप किट मिली थी. इससे पहले वह कभी भी पलक को मेकअप करने नहीं देती थीं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इस पॉडकास्ट में श्वेता ने बताया कि वह पलक तिवारी को बड़े पर्दे पर देखकर काफी प्राउड फील करती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. दोनों के बेटी पलक तिवारी हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा