श्वेता का यह ब्लैक कलर का फ्लोर लेंथ एम्बेलिश्ड गाउन उनकी खूबसूरती को और भी निखार रहा है. गाउन पर की गई डिटेलिंग और एम्बेलिशमेंट्स श्वेता के स्टाइल को एक नया आयाम दे रहे हैं.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता का यह आउटफिट बेहद यूनिक है. उन्होंने ब्लैक लॉन्ग फुल स्लीव्स साटन शर्ट पहनी है, जिसे नेट की बिलो द नी लेंथ स्कर्ट के साथ पेयर किया है. लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए श्वेता ने इसके ऊपर एक स्लिम बेल्ट पहना है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
यहां भी श्वेता अपना ब्लैक मैजिक बिखेरती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर की रफल साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने ब्लैक कोर्सेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है. उनका यह लुक बेहद एलिगेंट और क्लासी लग रहा है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता का यह आल ब्लैक फॉर्मल लुक उनके बाकी सभी लुक्स से काफी अलग और सशक्त है. उन्होंने लेदर की ब्लैक फॉर्मल स्लिट स्कर्ट को प्लेन ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप के साथ पेयर किया है, जो उनके स्टाइल को परफेक्टली बैलेंस करता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
ब्लैक कलर की साटन स्लिट ड्रेस में श्वेता आज-कल की लड़कियों को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. इस तस्वीर को देखकर कोई भी उनकी उम्र का सही अंदाजा नहीं लगा सकता, क्योंकि उनका लुक बेहद यंग और स्टाइलिश है, जो उन्हें बिल्कुल भी उम्र से मेल नहीं खाता.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता का स्टाइल और आत्मविश्वास उनकी उम्र को पीछे छोड़ते हुए उन्हें हमेशा ट्रेंड्स के साथ बनाए रखता है, जो उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस को और भी निखारता है.
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा